अमेरिका में कल एलन मस्क से मिलेंगे PM मोदी

भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर हो सकती है चर्चा, अर्थशास्त्रियों से भी मुलाकात होगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 21 जून को न्यूयॉर्क में टेस्ला के CEO एलन मस्क से मुलाकात करेंगे। मस्क और प्रधानमंत्री के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में होने जा रही है,

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला के अधिकारियों की 17 मई को भारत सरकार के अधिकारियों के साथ मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार बनाने के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की इच्छा जताई थी।

एलन मस्क प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के दौरान भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर बात कर सकते हैं। हालांकि, ऑफिशियल तौर पर अभी तक सरकार या टेस्ला की ओर से मीटिंग के एजेंडे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है