Connect with us

Tech

PM मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया इवेंट’ का इनॉगरेशन किया..

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शुक्रवार (28 जुलाई) को गुजरात के गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया इवेंट का इनॉगरेशन किया। इससे पहले उन्होंने सेमीकॉन इंडिया एग्जीबिशन देखा। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और राजीव चंद्रशेखर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने कहा, पिछले साल सेमीकॉन इंडिया के पहले एडिशन में सवाल पूछा जा रहा था ‘वाय इन्वेस्ट’। अब सवाल बदल गया है। कहा जा रहा है ‘वाय नॉट इन्वेस्ट’। पीएम ने कहा- आज ग्लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में भारत का शेयर बढ़ चुका है।

2014 में भारत का प्रोडक्शन 3 बिलियन डॉलर यानी करीब 24 हजार करोड़ रुपए से कम था। आज ये 100 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.2 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। वहीं ग्लोबल सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर AMD ने कहा कि वह 32 हजार करोड़ का निवेश करेगा।

इवेंट में शामिल कंपनियों की चार बड़ी बातें:

  • माइक्रोन के निवेश से 15,000 नौकरियां पैदा होंगी: माइक्रोन के CEO संजय मेहरोत्रा ने कहा, ‘भारत के सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में माइक्रोन का निवेश पहला बड़ा निवेश होगा। हमारा अनुमान है कि माइक्रोन की भारत की योजनाएं अगले कुछ सालों में 5000 डायरेक्ट नौकरियां और कम्यूनिटी के अंदर 15,000 नौकरियां पैदा करेंगी।
  • ताइवान भारत का सबसे विश्वसनीय भागीदार: फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने कहा- दुनिया में बनने वाले 10 हाईटेक उपकरणों में से चार फॉक्सकॉन में बनते हैं। फॉक्सकॉन के पास सेमीकंडक्टर क्षेत्र में उपकरण, पैकेजिंग, डिजाइन सर्विस और डिजाइन हाउस आदि का अनुभव है। उन्होंने ये भी कहा कि ताइवान भारत का सबसे विश्वसनीय भागीदार है और रहेगा।
  • भारत निवेशकों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन: वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा,’भारत आज निवेशकों के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। भारत में लैंड एक्यूजेशन बहुत आसान है। आपके लिए भारत में निवेश करना कभी भी गलत साबित नहीं होगा। भारत एंटरप्रेन्योर के लिए देश है।’ वेंदांता गुजरात में जल्द ही सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने वाला है।
  • 32 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा AMD: ग्लोबल सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरर AMD ने अगले पांच सालों में भारत में लगभग 400 मिलियन डॉलर (करीब 32 हजार करोड़) का निवेश करने की अपनी योजना का ऐलान किया है। AMD ने कहा, यह निवेश भारत सरकार की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री पर विभिन्न पॉलिसी का समर्थन है।’

तीन दिन चलेगा सेमीकॉन इंडिया इवेंट
सेमीकॉन इंडिया इवेंट आज से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा। फॉक्सकॉन चेयरमैन यंग लियू, माइक्रोन के चीफ एक्सिकिटिव ऑफिसर संजय मेहरोत्रा और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्क पेपरमास्टर तीन दिन के इस इवेंट के वक्ताओं में शामिल हैं।

इससे पहले 25 जुलाई को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्रभाई पटेल ने आम लोगों के लिए सेमीकॉन इंडिया एग्जीबिशन ओपन किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

सफलताओं के बारे में बताने का अच्छा तरीका है सेमीकॉन इंडिया
इवेंट से पहले न्यूज एजेंसी से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी है कि ‘सेमीकॉन इंडिया’ का दूसरा एडिशन गांधीनगर में हो रहा है। मैं बहुत खुश हूं, 15 महीने पहले जब पहला ‘सेमीकॉन इंडिया’ बेंगलुरु में लॉन्च किया गया था, तो ग्लोबल कंपनियों के बीच बहुत सारे सवाल थे – क्या भारत सफल होगा?

क्या भारत फिर से विफल होगा? चूंकि भारत सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के क्षेत्र में पिछले 70 सालों में बार-बार विफल रहा है। गांधीनगर में दूसरा एडिशन उन जबरदस्त सफलताओं को बताने का एक अच्छा तरीका है जो हमें पिछले 15 महीनों में मिली हैं।’

जुलाई में सेमीकंडक्टर पॉलिसी अनाउंस हुई थी
जुलाई 2022 में गुजरात सरकार ने सेमीकंडक्टर पॉलिसी 2022-27 की अनाउंसमेंट की थी, जिसके तहत सरकार ने राज्य में सेमीकंडक्टर या डिस्प्ले फैब्रिकेशन मैन्युफैक्चरिंग में इन्वेस्ट करने के इच्छुक लोगों के लिए बिजली, पानी और भूमि शुल्क पर भारी सब्सिडी देने का प्रस्ताव रखा था। सेमीकंडक्टर्स और डिस्प्ले भारत को इलेक्ट्रॉनिक्स हब बनाने के लिए जरूरी है।

सेमीकंडक्टर प्रोडक्शन को बढ़ावा दे रही सरकार
भारत सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर को प्रोत्साहन देने लिए PLI स्कीम की भी घोषणा की है। ग्लोबल कंपनियां सेमीकंडक्टर के लिए भारत को एक इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में देख रही हैं। साल 2021 में भारतीय सेमीकंडक्टर मार्केट की वैल्यू 27.2 बिलियन डॉलर थी और सालाना 19% की बढ़ोतरी के साथ इसके 2026 तक 64 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है।

सेमीकंडक्टर चिप क्या होती है?
सेमीकंडक्टर चिप सिलिकॉन से बनी होती है और सर्किट में इलेक्ट्रिसिटी कंट्रोल करने के काम आती है। ये चिप एक दिमाग की तरह इन गैजेट्स को ऑपरेट करने में मदद करती है। इसके बिना हर एक इलेक्ट्रॉनिक आइटम अधूरा है। कंप्यूटर, लैपटॉप, कार, वॉशिंग मशीन, ATM, अस्पतालों की मशीन से लेकर हाथ में मौजूद स्मार्टफोन तक सेमीकंडक्टर चिप पर ही काम करते हैं।

Advertisement

कैसे काम करता है सेमीकंडक्टर?
ये चिप इलेक्ट्रॉनिक आइटम को ऑटोमैटिकली ऑपरेट करने में मदद करती है। उदाहरण के लिए, स्मार्ट वॉशिंग मशीन में कपड़े पूरी तरह धुलने के बाद ऑटोमैटिक मशीन बंद हो जाती है। इसी तरह कार में जब आप सीट बेल्ट लगाना भूल जाते हैं, तो कार आपको अलर्ट देती है। ये सेमीकंडक्टर की मदद से ही होता है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply