Connect with us

मध्य प्रदेश

MP में ‌BJP की 57 नामों की चौथी लिस्ट जारी,24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट..

Published

on

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कैंडिडेट्स की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 57 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। खास बात ये है कि इस सूची में 24 मंत्रियों समेत सभी मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है। बुधनी से सीएम शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले भाजपा पहली, दूसरी और तीसरी सूची में कुल 79 (39+39+1) नामों का ऐलान कर चुकी है। इस तरह से बीजेपी अब तक अपने 136 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है।

इन 24 मंत्रियों को मिला मौका

सीट नाम

  • अटेर – अरविंद सिंह भदौरिया
  • ग्वालियर – प्रद्मुम सिंह तोमर
  • ग्वालियर ग्रामीण – भारत सिंह कुशवाह
  • दतिया – नरोत्तम मिश्रा
  • खुरई – भूपेंद्र सिंह
  • सुरखी – गोविंद सिंह राजपूत
  • रहली – गोपाल भार्गव
  • पन्ना – बृजेंद्र प्रताप सिंह
  • रीवा – राजेंद्र शुक्ल
  • अनूपपुर – बिसाहू लाल सिंह
  • मानपुर – मीना सिंह
  • परसवाड़ा – राम किशोर कांवरे
  • हरदा – कमल पटेल
  • सांची – प्रभुराम चौधरी
  • नरेला – विश्वास सारंग
  • हरसूद – विजय शाह
  • बड़वानी – प्रेम सिंह पटेल
  • बदनावर – राजवर्धन सिंह
  • सांवेर – तुलसी सिलावट
  • उज्जैन दक्षिण – मोहन यादव
  • मल्हारगढ़ – जगदीश देवड़ा
  • सुवासरा – हरदीप सिंह डंग
  • जावद – ओम प्रकाश सखलेचा
  • खरगापुर – राहुल लोधी

MP में बीजेपी ने जारी की 39 प्रत्याशियों की सूची:कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों पर ऐलान

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने अपने 39 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। ऐसा पहली बार हुआ है, जब बीजेपी ने चुनाव की घोषणा से पहले उम्मीदवारों का ऐलान किया है। ये सभी वो सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। इनमें भी ज्यादातर वो सीटें हैं, जहां बीजेपी लगातार दो या तीन बार से चुनाव हार रही है।

Advertisement

MP में ‌BJP की 39 नामों की दूसरी लिस्ट जारी:3 केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को दिया टिकट

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने केंडिडेट्स की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम हैं। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है।

मंडे स्पेशल-MP में 8 मंत्रियों के कट सकते हैं टिकट:अमित शाह ने प्रदेश के नेताओं को दिए संकेत

बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की उम्मीद रखने वाले नेताओं को प्रत्याशियों की चौथी सूची का इंतजार है। पार्टी हाईकमान ने 55 सीटों पर नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। इस सूची में 8 मंत्रियों के टिकट काटकर नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी है। इसके संकेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश के बड़े नेताओं को दे दिए हैं। जिन मंत्रियों के टिकट कटने की आशंका है, उनमें से दो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं। अंतिम फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ा गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment