Connect with us

दिल्ली

G-20 समिट के लिए दिल्ली में हो रहे मेकओवर पर क्रेडिट वॉर

Published

on

देश की राजधानी G-20 समिट को लेकर मेजबानी करने जा रही है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों को पेंटिंग, फव्वारों से चमकाया जा रहा है. साथ ही राजधानी दिल्ली की सड़कों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. हालांकि दिल्ली के मेकओवर को लेकर अब राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. फंड खर्च को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आपस में भिड़ गए हैं. क्रेडिट वॉर के इस राजनीतिक बवाल में आम आदमी पार्टी ने बयान जारी कर भाजपा के दावे को खारिज किया है. AAP ने कहा कि ‘यह देखकर हैरानी होती है कि भाजपा को आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को भी अपना बताना पड़ रहा है. दिल्ली में PWD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा दिल्ली सरकार के PWD द्वारा खर्च किया गया है. वहीं, MCD की सड़कों से जुड़े कार्यों में पूरा पैसा MCD द्वारा खर्च किया गया है.

AAP ने बताया पूरा हिसाब

AAP ने जवाबी बयान में कहा कि ‘केवल NDMC और NHAI की सड़कों से जुड़े कार्यों में ही केंद्र का पैसा खर्च हुआ है. इस स्तर की राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. भारत, जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है, लेकिन भाजपा गंदी राजनीति खेल रही है.’

केंद्र और राज्य सरकार में खर्चे को लेकर क्रेडिट की लड़ाई

दरअसल, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया है कि G-20 की तैयारियों के लिए दिल्ली में जो बदलाव हो रहा है, वह केंद्र सरकार द्वारा फंड किया गया है. यहां तक कि दीवार पेंटिंग की अवधारणा भी केंद्र सरकार द्वारा पहले प्रगति मैदान सुरंग में और बाद में एनडीएमसी क्षेत्र में शुरू की गई है.

Advertisement

राज्य सरकार क्रेडिट चोरी कर रही है- भाजपा

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि यह अफसोसजनक है कि सीएम अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री बेशर्मी से दिल्ली के बदलाव का श्रेय चुराने की कोशिश कर रहे हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती देता हूं कि वे G-20 की तैयारियों के लिए दिल्ली में उनकी सरकार द्वारा किए गए सौंदर्यीकरण या विकास की एक भी परियोजना बताएं.

दिल्ली बीजेपी ने ऐलान किया है कि वो जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी और केंद्र सरकार द्वारा फंडिड दिल्ली में केवल G-20 से संबंधित विकास परियोजनाओं की पूरी सूची पेश करेगी. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता और पदाधिकारी छोटे-छोटे वीडियो के जरिए दिल्ली के बदलाव में पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के योगदान को लोगों के बीच भी ले जाएंगे.

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply