Connect with us

मध्य प्रदेश

BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

Published

on

मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नाम शामिल हैं. मगर, इस लिस्ट में एमपी की पूर्व सीएम पार्टी की वरिष्ठ नेता उमा भारती का नाम नहीं है. लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, असम सीएम हिमांता बिस्वा सरमा, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे दिग्गज नेताओं के नाम मौजूद हैं.

उमा ने गिनवाए थे बीजेपी के अधूरे काम

बता दें कि, एक दिन पहले ही उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा था कि वह अगले कुछ दिन हिमालय क्षेत्र में रहेंगी. इसके साथ ही उमा भारती ने बीजेपी सरकार के अधूरे काम भी गिनवाए थे.उमा भारती ने ट्वीट करके बीजेपी सरकार की अधूरे काम भी गिनाए हैं, पार्टी को आईना भी दिखाया और बताया कि बीजेपी की सरकार में गौ संवर्धन और गौ संरक्षण के काम संतोषनजक स्थिति में नहीं पहुंचे. उन्होंने भोजशाला का भी जिक्र किया था और कहा कि यहां सरस्वती माता केन्द्र राज्य में हमारी सरकार होते हुए भी मंदिर में विराज नहीं पाईं.

प्रदेश में 17 नवंबर को वोटिंग

बता दें कि, एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment