21 से 24 मार्च तक प्रॉपर्टी, व्हीकल और जरूरी चीजों की खरीदी शुभ, इन्वेस्टमेंट के लिए भी फायदे वाला समय

होली से पहले चार दिनों में खरीदारी या निवेश का मन बना रहे हैं तो इसके लिए हर दिन शुभ है। अमूमन होली के पहले आठ दिनों का वक्त अशुभ माना जाता है। जिसे होलाष्टक कहते हैं। मान्यता है कि इन दिनों में कोई शुभ काम नहीं करना चाहिए, लेकिन इन दिनों में खरीदारी नहीं करने की बात किसी ग्रंथ में नहीं लिखी है। बल्कि ज्योतिष ग्रंथों के मुताबिक तो कुछ शुभ दिन, तिथि और नक्षत्र होने पर पूरे साल खरीदारी की जा सकती है।

 पुरी, उज्जैन और बनारस के ज्योतिषियों का कहना है कि ज्योतिष के किसी भी मुहूर्त ग्रंथ में ये नहीं लिखा है कि होलाष्टक के दिनों में खरीदारी नहीं की जा सकती। 21 से 24 मार्च तक प्रॉपर्टी, व्हीकल समेत हर तरह की जरूरी चीजों की खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन दिनों में सिर्फ मांगलिक काम ही नहीं किए जाते हैं। खरीदारी करने से कोई दोष नहीं लगता।