छत्तिश्गढ़
147 करोड़ की स्मार्ट ट्रैफिक कंट्रोल योजना,473 जगहों पर लगेंगे कैमरे,ट्रैफिक रूल तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान..
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत 473 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इससे शहर में कैमरे से ट्रैफिक कंट्रोल करने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए नेटवर्किंग का काम भी अंतिम दौर पर है। इसके साथ ही शहर को डिजिटल सेवा से जोड़ने के लिए 20 जगहों पर शहरवासियों को फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी।
शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। इसी कड़ी में शहरवासियों को एक और सुविधा मिलने वाली है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगे वाई-फाई से एक बार फिर जुड़ने के बाद लोग अनलिमिटेड इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे।
147 करोड़ रुपए की लागत से इस योजना पर काम चल रहा है, जो अब अंतिम दौर पर है। योजना के तहत ITMS का कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तारबाहर थाना परिसर में बनाया जा रहा है, जिसका काम अंतिम दौर पर है। ITMS के शुरू होने के बाद यातायात समस्या से मुक्ति मिलेगी। सिस्टम शुरू होने के बाद यदि कोई ट्रैफिक रूल तोड़ेगा तो चालान संबंधित के पते पर पहुंच जाएगा। चौराहों पर लगे कैमरे के ज़रिए कंट्रोल रूम से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी। नगरीय निकाय की ई-गवर्नेंस सेवा का लाभ यहां से सीधे लिया जा सकेगा। किसी भी आपदा के समय कंट्रोल रूम के ज़रिए उससे निपटने का काम आसानी से किया जा सकेगा, दुर्घटना होने पर तत्काल मदद मिलेगी।
इन स्थानों पर मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा
शहर के 20 स्थानों में फ्री वाई-फाई सेवा स्थाई रूप से संचालित किया जाएगा। इसके अलावा एक मोबाइल यूनिट वाई-फाई रहेगी, जिसे आवश्यकतानुसार एक जगह से दूसरे जगह मूव किया जा सकेगा। किसी कार्यक्रम या बड़े इवेंट के लिए इसका उपयोग किया जाएगा। जिन जगहों पर वाई-फोई होगी, उनमें कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय, रजिस्ट्री कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं विकास भवन, रिवर व्यू रोड, स्वामी विवेकानंद उद्यान, गोल बाजार, श्रीकांत वर्मा मार्ग, पं.दीनदयाल उपाध्याय चौक (मैग्नेटो मॉल), व्यापार विहार स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय उद्यान, राजीव प्लाजा, स्मृति वन, सेंट्रल लाइब्रेरी नूतन चौक सरकंडा, पुलिस ग्राउंड, शनिचरी चौपाटी, नया बस स्टैंड, डा. राजेंद्र प्रसाद बाल उद्यान राजेंद्र नगर, डा. एपीजे अब्दुल कलाम प्लेनेटेरियम व्यापार विहार, सत्यम चौक, अग्रसेन चौक शामिल है।
ये सहूलियतें भी मिलेंगी
- इमर्जेंसी कॉल बॉक्स : खास और संवेदनशील जगहों पर बॉक्स लगाया जाएगा। यह दो तरह से कार्य करेगा। कोई भी पुलिस, मेडिकल या अन्य तरह की तात्कालिक सेवा प्राप्त करने के लिए अपनी सूचना सेंट्रल कंट्रोल कमांड तक पहुंचा सकेगा। लाल बटन(पैनिक बटन) का दुरुपयोग रोकने के लिए इसमें सूक्ष्म कैमरा रहेगा, जो शिकायतकर्ता की तस्वीरें लेगा।
- पब्लिक एड्रेस सिस्टम: चौराहों पर विशिष्ट अवसरों पर संदेश देने के लिए लाउड स्पीकर लगाया जाएगा।
- पीटीजेड कैमरा: 100 मीटर की दूरी तक रोड की हर गतिविधियों को 360 डिग्री एंगल से वीडियो रिकार्डिंग करेगा। नाइट विजन कैमरा रहेगा, जो पर्यावरण की प्रतिकूलताओं के बावजूद कार्य करेगा। वाहनों की शिनाख्त करने वाले विभिन्न कैमरे अलग-अलग कार्य करेंगे, जैसे दुर्घटना या चोरी होने पर नंबर प्लेट के आधार वाहन मालिक तक पहुंचाएगा।
- एमडी दुदावत बोले- जल्द मिलेगी सुविधा, ट्रायल जारी
- स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी कुणाल दुदावत ने कहा की शहरवासियों को जल्द ही फ्री वाई-फाई सेवा की सुविधा मिलेगी। बीस प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। जहां ट्रॉयल किया जा रहा है। इसके साथ ही ITMS प्रोजेक्ट का काम भी अंतिम दौर पर है। चौक-चौराहों पर कैमरों के साथ ही नेटवर्किंग का काम भी चल रहा है।
You must be logged in to post a comment Login