Connect with us

मनोरंजन

100 साल में इंडियन सिनेमा का सबसे बड़ा वीकेंड,गदर-2 समेत 5 फिल्मों ने रचा इतिहास, 400 करोड़ कमाई, 2 करोड़ दर्शक थिएटर पहुंचे..

Published

on

11 से 13 अगस्त का वीकेंड इंडियन सिनेमा के लिए सबसे ऐतिहासिक रहा। पिछले 100 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। 4 फिल्मों गदर-2, OMG-2, जेलर और भोला शंकर ने मिलकर 400 करोड़ का बिजनेस किया। पहली बार एक वीकेंड में 2.10 करोड़ दर्शक थिएटर में फिल्म देखने पहुंचे। गदर-2, OMG-2 हिंदी फिल्में हैं, वहीं रजनीकांत की जेलर तमिल और चिरंजीवी की भोलाशंकर तेलुगु फिल्म है।

सोमवार को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर ये कंफर्म किया कि पिछले 100 सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। एक वीकेंड में 2 करोड़ से ज्यादा दर्शकों के थिएटर पहुंचने का रिकॉर्ड भी 10 साल बाद बना है। बीता रविवार हिंदी सिनेमा के लिए अब तक का सबसे कमाऊ रविवार साबित हुआ है। गदर-2, OMG-2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने मिलकर 72 करोड़ का बिजनेस किया है।

रविवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कमाए 72 करोड़
सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं बॉलीवुड की तीनों फिल्मों ‘गदर 2’ ‘OMG 2’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की। सिर्फ रविवार को ही इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 72.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें गदर 2 ने 52 करोड़, OMG 2 ने 17.55 करोड़ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 3.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगल डे भी बन गया।

135 करोड़ हुआ ‘गदर 2’ का फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन
पहले तो सनी देओल स्टारर फिल्म ‘गदर 2’ ने रविवार को 52 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही इसने ओपनिंग वीकेंड पर टोटल 135 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। यह सनी की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

43 करोड़ हुआ ‘OMG 2’ का टोटल कलेक्शन
दूसरी तरफ अक्षय कुमार स्टारर ‘OMG 2’ की कमाई में भी भारी इजाफा हुआ। फिल्म ने रविवार को 17.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 43 करोड़ का रहा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply