छत्तिश्गढ़
हेलमेट नहीं लगाने वालों से उठवाया कचरा ,घंटों तक सड़क पर सफाई करते दिखे लोग…
सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक सेंस में जागरूकता लाने के लिए दुर्ग पुलिस ने गुलाब देकर और चालान काटकर खूब देख लिया। अब पुलिस ने दूसरा तरीका अख्तियार किया है। अब अगर आप दुर्ग भिलाई शहर में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाते पाए जाएंगे तो पुलिस आपसे सड़क किनारे पड़ा कचरा उठवाएगी। यह कार्रवाई दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने खुद खड़े होकर करवाई।
दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव रिसाली सेक्टर के डीपीएस चौक में अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। उन्होंने चौक में पुलिस को तैनात किया। निर्देश दिया कि जितने भी लोग बिना हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते मिलें उन्हें रोका जाए और उनसे कचरा उठवाया जाए। एसपी ने खुद बिना हेलमेट बाइक और स्कूटर चालकों को रोका। उन्होंने उनकी गाड़ी किनारे लगवाई। उन्हें फटकार लगाई।
इसके बाद उनसे कचरा उठाकर श्रमदान करने को कहा। एसपी को सड़क पर खड़े होकर कार्रवाई करता देख शहर में हड़कंप मच गया। एसपी अभिषेक पल्लव का कहना है कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मौत बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने से हुई हैं। इसीलिए दुर्ग पुलिस बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वो वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाएं। अब दुर्ग पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई करेगी।
कार्रवाई के दौरान दुर्ग पुलिस कचरा उठवाने के साथ ही वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी कर रही है। मंगलवार को दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान 700 वाहनों के चालान काटे। इसमें ऐसे वाहन चालक शामिल हैं जो तीन सवारी मिले या बिना नंबर और ट्रैफिक रूल का पालन न करते पाए गए।दुर्ग सिटी एएसपी संजय ध्रुव वे बताया कि ये अभी समझाइश का शुरुआती दौर है। दुर्ग पुलिस लोगों को समझाइश दे रही है। बिना सीट बेल्ट और हेलमेट लगाए मिलने वाले वाहन चालकों का नाम नोट किया जा रहा है। उन्हें भविष्य में ऐसा न करने के लिए कचरा उठवाकर समझाइश दी जा रही है। अगर भविष्य में फिर से वो ऐसा करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की कार्रवाई का असर दिखने लगा है। वर्तमान में अब 40 से 50 प्रतिशत लोग हेलमेट और सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाते दिख रहे हैं।पुलिस की कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट और तीन सवारी वाहन चलाते हुए कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स मिले। साईं कॉलेज की दो लड़कियां एसपी और पुलिस वालों को भी टक्कर मारकर भागने की कोशिश कर रही थीं। उन्हें एसपी ने रुकवा कर जमकर फटकार लगाई और कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखने की चेतावनी दी। इसके बाद उनसे कचरा उठवाया गया और फिर जाने दिया गया। कार्रवाई के दौरान 70 प्रतिश ऐसे लोग बिना हेलमेट मिले जो कॉलेज में पढ़ने वाले थे।ट्रैफिक रूल का पालन नहीं करने के कारण पिछले दो साल 10 माह के भीतर कुल 2503 लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) सस्पेंड कर दिए। आंकड़े बताते हैं कि शहर के लोग ट्रैफिक को लेकर कितने ज्यादा लापरवाह हैं। पुलिस की सुस्ती के साथ ही लोग हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट बांधना सब छोड़ देते हैं। वहीं बार-बार फाइन कटने के बाद भी कुछ लोग नियम का पालन करने को तैयार नहीं हैं। जबकि साल दर यातायात पुलिस निलंबन कार्रवाई के आंकड़ों में इजाफा कर रही है। साल 2021 में 1062 लोगों और 2022 में अक्टूबर महीने तक 1441 वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड हुए।ट्रैफिक पुलिस हर साल वर्ष के शुरुआती महीने और अंतिम महीनों में यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर कार्रवाई करती है। पिछले वर्ष जनवरी माह 111 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कराए। जबकि इस वर्ष फरवरी माह 310 लाइसेंस सस्पेंड कराने की कार्रवाई की। इसी तरह पिछले वर्ष अक्टूबर माह में 116 और इस वर्ष सितंबर में 268 लाइसेंस निलंबित किए गए। जबकि इस माह 65 वाहन चालकों पर कार्रवाई हो चुकी है। इधर बार-बार चेतावनी देने के बाद भी चालक यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए आंकड़े बढ़े हैं।दुर्ग जिले की ट्रैफिक पुलिस ने हाल ही में अनोखी परंपरा शुरू की थी। इसके तहत पिछले 4 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक नियमों का संदेश देने हर पुलिस जवान को उसके जन्म दिन पर विभाग द्वारा पौधा बांटा गया। अब तक 195 जवानों को 780 से ज्यादा फलदार पौधे बांटे गए। इन जवानों ने इन पौधों को सहेजा, संरक्षित किया। वर्तमान में ये सभी पेड़ बनने के करीब पहुंच चुके हैं। जवानों ने अपने घर और आसपास की जगह पर ये पौधे रोपे हैं। कोरोनाकाल में इस अभियान को रोक दिया गया था, जिसे एक बार पुन: शुरू किया गया है। डीएसपी गुरजीत सिंह फीडबैक ले रहे हैं।पुलिस के इन जवानों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी भी मिलने लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के आने के बाद वीक ऑफ शुरू हुआ। इसके बाद से लगातार इन जवानों द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाए रखने के लिए प्रयास भी किया जा रहा है। इन पौधों का स्टेटस पता लगाने विभागीय अफसर फीडबैक भी ले रहे हैं। जवान को उपहार में मिले इन पौधों की फोटो भी मंगवा रहे हैं।
डीएसपी गुरजीत सिंह के मुताबिक जवानों को जन्मदिन के अवसर पर ग्रीटिंग कार्ड ,मिठाई के साथ फलदार और छायादार पौधे दिए जाते है। इनमें आम,आवला,अनार जैसे फलदार और छायादार पौधे दिए जाते है। बीते चार वर्षों में एक-एक जवान को चार बार पौधे दिए गए है। पिछले दिनों एसपी डॉ. पल्लव ने निरीक्षक चंद्रकांत कोसरिया एवं आरक्षक दीपक शर्मा के साथ में जन्मदिन मनाया। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को एक-एक पौधा दिया। इन पौधों को लगातार सहेजा भी जा रही है।
You must be logged in to post a comment Login