उत्तर प्रदेश
स्ट्रीट डॉग्स का रैन बसेरा,मुलायम गद्दे के साथ मखमली कंबल, खाने में बिस्किट-ब्रेड, सुरक्षा के लिए चौकीदार..
अलीगढ़ में सड़क पर घूमने वाले आवारा कुत्तों के लिए डॉग पैराडाइज (रैन बसेरा) बनाया गया है। जहां कुत्तों के सोने के लिए मुयालम गद्दे के साथ ही मखमली कंबल का इंतजाम है। पानी के साथ ही खाने में बिस्किट और ब्रेड रखा गया है। वहीं, उनकी सुरक्षा में एक चौकीदार को भी तैनात किया गया है।
स्ट्रीट डॉग्स के लिए डॉग पैराडाइज बनाने की पहल नगर आयुक्त अमित आसेरी ने की है। नगर आयुक्त ने बताया कि एक दिन वह रात को शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ स्ट्रीट डॉग्स उनकी गाड़ी के पीछे दौड़े।
सर्द रात में कुत्तों के पास कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं था। नगर आयुक्त ने यह भी देखा कि नगर निगम के अलाव के पास डॉग्स झुंड बनाकर बैठे हैं। जिससे कि सर्दी से बच सकें। जिसके बाद उन्होंने डॉग पैराडाइज बनाने का मन बना लिया। समाजसेवी संस्था जीव दया फाउंडेशन के साथ मिलकर उन्होंने यह डॉग पैराडाइज तैयार किया है।
क्वार्सी थाने के कुछ ही दूरी पर डॉग्स पैराडाइज में डॉग्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है। उनके लिए बेड और कंबल की भी व्यवस्था की गई है। इसके साथ रात में उनके लिए पानी भी रखा गया है। जबकि दिन में भी उनके खाने पीने का ध्यान रखा जा रहा है।
नगर निगम के मीडिया प्रभारी अहसान रब ने बताया डॉग्स पैराडाइज के बाहर एक चौकीदार की भी तैनाती की गई है। जो रात में यहां पर रुक कर उनकी सुविधाओं का ध्यान रखेगा। उसे रात में डॉग्स के लिए पानी की व्यवस्था करने और खुले में घूम रहे डॉग्स को पैराडाइज के अंदर लाकर सुलाने की जिम्मेदारी दी गई है। जिससे सर्दियों की रात में स्ट्रीट डॉग्स को सुरक्षित रखा जा सके।
डॉग्स के सोने के लिए डॉग पैराडाइज के अंदर रंग-बिरंगे और सुंदर बिस्तर भी तैयार किए गए हैं। इन्हें टूटे ड्रम, खराब टायर और खराब हो चुके सामान से तैयार किया गया है। इन्हें रंग बिरंगे पेंट से रंग कर और सुंदर बनाया गया है। जिससे सड़क पर घूमने वाले डॉग्स यहां पर आकर पूरी सुविधा के साथ आराम कर सकें। उनके लिए सुबह शाम यहां पर खाने की व्यवस्था भी की गई है। जिसकी जिम्मेदारी संस्था ने ली है। इसके साथ आमजन भी यहां पर आकर डॉग्स को भोजन करा सकते हैं।
नगर निगम के साथ मिलकर स्ट्रीट डॉग्स के लिए रैन बसेरा तैयार करने वाली संस्था जीव दया फाउंडेशन स्ट्रीट डॉग्स के लिए काम करती है। बीते दिनों इस संस्था की संरक्षक ने स्ट्रीट डॉग को कुलचने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ क्वार्सी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। आरोपी ने बीमार डॉग को अपनी लग्जरी कार से कुचलकर मार डाला था। जिसके बाद उसके खिलाफ FIR दर्ज हुई थी।
You must be logged in to post a comment Login