देश
सेंसेक्स 500 अंक का चढ़ना, 17450 के पार, अदानी एंटरप्राइजेज 10% मजबूत..
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है.
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में शानदार खरीदारी नजर आ रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में जोरदार रैली है. सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है तो निफ्टी 17450 के पार निकल गया है. अडानी ग्रुप शेयरों में आज लगातार चौथे दिन रैली देखने को मिल रही है. बैंक, आईटी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. निफ्टी पर ज्यादातर सेक्टर के इंडेक्स हरे निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 484 अंकों की तेजी नजर आ रही है और यह 59,393 के लेवल पर है. जबकि निफ्टी 131 अंक टूटकर 17,453 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 28 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में SBI, TATASTEEL, NTPC, INFY, INDUSINDBK, HCLTECH, TCS, LT, ITC शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICI Bank, Sun Pharma शामिल हैं.
वाहन कलपुर्जा बनाने वाली कंपनी दिवगी टॉर्कट्रांसफर सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 38 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला. आईपीओ के तहत की गई 38,41,800 शेयरों की पेशकश पर 14,49,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
प्रमोटर इकाई ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी को बेच दिया है. गोल्डमैन सैक्स, जीक्यूजी पार्टनर्स ने 2 फीसदी से अधिक शेयर खरीदे. एसबी अडानी फैमिली ट्रस्ट ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.87 करोड़ शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 1,410.86 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे, जो कि 5,460 करोड़ रुपये से अधिक है.
दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की 5जी सेवा के कंज्यूमर्स की संख्या मुंबई में 10 लाख को पार कर गई है. एयरटेल ने हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर भी 5जी उपभोक्ताओं के मामले में एक करोड़ का आंकड़ा पार किया था. सुनील मित्तल की अगुवाई वाली दूरसंचार कंपनी ने बयान में कहा कि वह मार्च, 2024 के अंत तक एयरटेल 5जी सेवा हर कस्बे और प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए तैयार है.
अडानी ग्रुप ने 4 लिस्टेड कंपनियों में अल्पांश हिस्सेदारी अमेरिकी संपत्ति प्रबंधक कंपनी जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेची है. अडानी ग्रुप को आने वाले महीनों में दो अरब डॉलर से अधिक का कर्ज चुकाना है और इसलिए उसे नकदी की जरूरत है. ग्रुप ने एक बयान में कहा कि अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीसेज), अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) के शेयर बाजार में बेचे गए.
गुरूवार यानी 2 मार्च के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 2 मार्च को FII ने बाजार में 12,770.81 करोड़ रुपये निवेश किया. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 2 मार्च को 2,128.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
ब्रेंट क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 0.5 फीसदी चढ़कर करीब 85 डॉलर प्रति बैरल पर र्टेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) भी 0.6 फीसदी बढ़कर 78.16 डज्ञॅलर प्रति बैरल पर है.
एशियाई बाजारों में खरीदारी
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. SGX Nifty 0.64 फीसदी चढ़ा है तो निक्केई 225 में 1.40 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.37 फीसदी और हैंगसेंग में 0.81 फीसदी तेजी है. ताइवान वेटेड में 0.37 फीसदी तो कोस्पी में 0.09 फीसदी और शंघाई कंपोजिट में 0.13 फीसदी बढ़त है.
गुरूवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त देखने को मिली है. ट्रीजरी यील्ड में नरमी के चलते निवेशकों ने इक्विटी में खरीदारी की. गुरूवार को Dow Jones 341.73 अंकों या 1.05 फीसदी की तेजी रही और यह 3,003.57 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स 29.96 अंक बढ़कर 3,981.35 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq Composite में 83.50 अंकों की तेजी रही और यह 11,462.98 के लेवल पर बंद हुआ.
You must be logged in to post a comment Login