न्यूज़ शॉर्ट्स
सुरेश गोपी की बेटी की शादी में पहुंचे पीएम मोदी,मुंडू और वेष्टि पहनकर वर-वधू को दिया आशीर्वाद..
साउथ के जाने-माने एक्टर और पॉलिटिशियन सुरेश गोपी की बेटी भाग्या सुरेश ने 17 जनवरी को बिजनेसमैन श्रेयस मोहन से शादी की। इस शादी में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। केरल की पारंपरिक पोशाक- मुंडू और वेष्टि पहने पीएम मोदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर आ रही हैं।
पीएम मोदी का अंदाज इंटरनेट पर वायरल हुआ
प्रधानमंत्री मोदी दो दिनों के लिए केरल दौरे पर हैं। उन्होंने बुधवार को त्रिशूर के गुरुवायुर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम मोदी ने एक्टर- पॉलिटिशियन सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शिरकत की। शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से गुरुवायुर मंदिर में हुई। शादी के दौरान पीएम का एक अलग अंदाज देखने को मिला। मंदिर में पीएम मोदी लड़की वाले पक्ष की ओर से पहंचे थे। उन्होंने वर श्रेयस मोहन और वधू भाग्या सुरेश को जयमाला देकर प्रणाम किया। जयमाला के बाद पीएम ने दोनों को आशीर्वाद दिया और उनका मुंह भी मीठा कराया। कहा जा रहा है कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की ये अबतक की सबसे ग्रैंड वेडिंग रही है।
भाग्य सुरेश और श्रेयस मोहन की शादी के लिए पीएम मोदी ने करीब 25 मिनट बिताए। पीएम ने गुरुवायुर मंदिर में शादी कर रहे अन्य जोड़ों को भी आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को तोहफा भी दिया। इस शादी में साउथ इंडस्ट्री के एक्टर ममूटी, मोहनलाल, दिलीप और बीजू मेनन अपने-अपने परिवारों के साथ नजर आए। प्रधानमंत्री ने सभी से बातचीत भी की
लोगों ने घंटों किया पीएम मोदी का इंतजार
प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 7.35 बजे हेलीकॉप्टर से गुरुवायुर पहुंचे थे। श्रीकृष्ण कॉलेज मैदान पर मोदी जी का हेलीकॉप्टर उतरा। वहां हजारों की संख्या में समर्थक और कार्यकर्ता घंटों से उनका इंतजार करते नजर आए। पीएम मोदी के स्वागत के लिए हेलीपैड पर मौजूद लोगों ने भाजपा के झंडे लहराए। उन्होंने पार्टी के रंग की टोपियां भी पहनी हुई थीं। चूंकि प्रधानमंत्री को गुरुवायुर मंदिर जाना था, इसलिए मंदिर में भी कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया था।
जानें कौन हैं सुरेश गोपी
सुरेश गोपी पॉलिटिशियन होने के साथ साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर हैं। उन्होंने मलयालम, तमिल, तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। सुरेश गोपी ने साल 1965 में बाल कलाकार के रूप में ड्रामा फिल्म ‘ओडिल निन्नू’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। वे प्लेबैक सिंगर भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई टीवी शोज भी होस्ट किए हैं।
You must be logged in to post a comment Login