Connect with us

शिक्षा

सीटेट 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें स्कोर कार्ड…

Published

on

सीबीएसई ने सीटेट का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए हैं. अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं...

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार को सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के 16वें संस्करण के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर विजिट कर परिणाम देख सकते हैं. 

ऐसे चेक करें सीटेट रिजल्ट 

सबसे पहले सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
अब होम पेज पर, लेटेस्ट नोटिफिकेशन में ‘CTET Result 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां जरूरी जानकारी दर्ज करें.
स्क्रीन पर सीटेट रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा. 
इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
नोट: कैंडिडेट्स भविष्य के लिए सीटेट रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

कैंडिडेट्स की मार्कशीट और क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट जल्द डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे. अभ्यर्थी सीटीईटी दिसंबर-2022 के अपने ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दिए गए मोबाइल नंबर द्वारा भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

28 दिसंबर से 7 फरवरी तक हुआ था परीक्षा का आयोजन 
परीक्षा का आयोजन 28 दिसंबर, 2022 से 7 फरवरी, 2023 के दौरान ऑनलाइन (सीबीटी) मोड में किया गया था. परीक्षा 74 शहरों में 243 केंद्रों पर दो पाली में आयोजित की गई थी. पेपर 1 में कुल 17 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. पेपर 1 की परीक्षा देने वाले कुल 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों में से 5,79,844 ने यह परीक्षा क्वालीफाई की है. जबकि पेपर 2 में कुल 15 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था. सेकंड पेपर की परीक्षा देने वाले 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स में से केवल 3,76,025 उम्मीदवार ही यह परीक्षा क्वालीफाई कर पाए हैं. 

साल में दो बार होती है परीक्षा
बता दें कि सीटीईटी एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. इसका आयोजन साल में दो बार होता है. सीटीईटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के योग्य होते हैं. 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply