देश
संदेशखाली जा रहे भाजपा-कम्युनिस्ट नेताओं को पुलिस ने रोका। वे धरने पर बैठे हुए थे..
पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना के हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे बंगाल भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने धमखाली में रोक लिया है। शुभेंदु को कल ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी, लेकिन कोर्ट ने निर्देश दिया था कि वहां पर कोई असंवेदनशील बयान नहीं देंगे। इसके बाद इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
शुभेंदु अधिकारी और कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने धरने पर बैठने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन किया है। पुलिस ने इसे इसलिए किया है क्योंकि यहां धारा 144 लागू है और राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ डिविजन बेंच में याचिका दाखिल की है। शुभेंदु ने इसका विरोध किया और कहा कि वह यहीं बैठकर धरना देंगे और फिर कोर्ट का रुख करेंगे।
सोमवार को संदेशखाली मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें कोर्ट ने महिलाओं के यौन उत्पीड़न मामले की जांच CBI या SIT से कराने की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। इसलिए फैसला भी हाईकोर्ट ही देगा।
You must be logged in to post a comment Login