Connect with us

Sports

मुंबई ने गुजरात को 27 रन से हराया, सूर्यकुमार ने खेली शतकीय पारी

Published

on

आईपीएल 2023 के 57वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन हरा दिया। इस जीत के साथ ही मुंबई ने गुजरात से पिछली हार का बदला पूरा कर लिया। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव के शतक के चलते पांच विकेट पर 218 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम आठ विकेट पर 191 रन ही बना सकी और मैच 27 रन से हार गई। हालांकि, इस हार के बावजूद गुजरात की टीम 16 अंक के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है। वहीं, मुंबई की टीम जीत के बाद 14 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। 

इस मैच में गुजरात के लिए राशिद खान ने शानदार प्रदर्शन किया। चार विकेट लेने के बाद उन्होंने 79 रन की शानदार पारी भी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें किसी का साथ नहीं मिला और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।

मुंबई की शानदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने शानदार शुरुआत की। कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने पावरप्ले में 61 रन जोड़े। हालांकि, पावरप्ले खत्म होते ही राशिद खान ने दोनों को आउट कर मैच में गुजरात की वापसी कराई। ईशान किशन 31 और रोहित 29 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद राशिद ने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे नेहल वधेरा को भी 15 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। 88 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद मुंबई की पारी बिखर सकती थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार ने शानदार बल्लेबाजी की। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार एक छोर पर जमे रहे और बड़े शॉट लगाते रहे। इसी वजह से मुंबई का रन रेट 10 के करीब बना रहा। सूर्या ने विष्णु विनोद के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की। विष्णु 20 गेंद में 30 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने, लेकिन सूर्या जमे रहे और नाबाद 103 रन बनाकर वापस लौटे। अंत में टिम डेविड पांच रन बनाकर आउट हुए और ग्रीन तीन रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन सूर्यकुमार के तूफानी शतक के चलते मुंबई की टीम पांच विकेट पर 218 रन बनाने में सफल रही। मुंबई ने गुजरात के खिलाफ लगातार चौथी बार 200 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। गुजरात के लिए स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply