Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल मेट्रो-सुभाषनगर से RKMP तक बिछाई पटरी,सितंबर में होगा ट्रायल रन..

Published

on

राजधानी भोपाल में मेट्रो ट्रेन का ट्रायल रन सितंबर के आखिरी सप्ताह में होगा। इसके चलते स्टेशन निर्माण और पटरी बिछाने के काम में तेजी लाई गई है। सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) तक एक तरफ पटरी बिछाई जा चुकी है। अब दूसरी ओर इतनी ही लंबाई में पटरी बिछाई जा रही है। सितंबर के दूसरे सप्ताह में यह काम हर हाल में पूरा करने का टारगेट है। ताकि, आखिरी सप्ताह में मेट्रो का ट्रायल रन हो सके। इसलिए अगस्त में ही पटरी बिछाने का पूरा काम करने का टारगेट है।

प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, अलकापुरी, DRM ऑफिस, RKMP स्टेशन, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। इनमें से सुभाषनगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच ट्रायल रन होगा। इसलिए इन पांचों स्टेशन के ओपन फाउंडेशन, पीयर, गर्डर कास्टिंग, पाइलिंग, बिजली सब स्टेशन और लोडिंग-अनलोडिंग-वे का सिविल वर्क का बाकी बचा काम पूरा किया जा रहा है।

बारिश से काम पर असर नहीं
मेट्रो कॉरपोरेशन के अधिकारियों का कहना है कि बारिश की वजह से काम पर असर नहीं पड़ा है। वेल्डिंग से जुड़े लगभग सभी काम पहले ही पूरे किए जा चुके हैं। अभी मानसून ब्रेक से फायदा मिलेगा। 20 अगस्त तक वेल्डिंग से बाकी बचा काम भी पूरा कर लेंगे।

मॉडल की ओपनिंग जल्द
मेट्रो के मॉडल की ओपनिंग इसी माह हो सकती है। इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से तारीख भी मांगी गई है। मॉडल का डेमो स्मार्ट पार्क में होगा। यह बिल्कुल वैसा है, जैसी मेट्रो ट्रेन। अंदर सीटिंग से लेकर लाइटिंग, सीसीटीवी कैमरे, अनाउंसमेंट सिस्टम आदि सबकुछ वैसा ही है। स्मार्ट पार्क में बकायदा स्ट्रक्चर भी तैयार किया गया है। यह मेट्रो जैसा ही अनुभव कराएगी। यह इंजन समेत दो कोच का ट्रेन मॉडल होगा। जल्द ही लोग इसमें बैठकर मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस ले सकेंगे।

एमडी मनीष सिंह अफसरों के साथ घूमे, कई बिंदुओं पर निर्देश दिए
गुरुवार को मेट्रो एमडी मनीष सिंह ने सुभाष नगर मेट्रो डिपो में अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी। इसके बाद कार्यस्थल पर सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ निरीक्षण भी किया।डिपो में प्रायोरिटी के तहत पटरी के टर्नाउट का कार्य भी तेजी से चल रहा है। अब तक 13 में से 09 टर्न आउट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। बाकी शेष बचे कार्य 20 अगस्त तक पूर्ण कर लिए जाएंगे।

Advertisement
  • एमडी ने मेट्रो डिपो एवं वायाडक्ट को जोड़ने वाली लाइन एवं यार्ड, टेस्ट ट्रैक, सब-स्टेशन आदि पर विस्तार से निरीक्षण किया एवं प्रगति को लेकर संतुष्ठि जाहिर की।
  • डिपो में स्थापित रिसिविंग एवं ट्रैक्शन सब-स्टेशन का निरीक्षण कर कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए सिस्टम कॉन्ट्रैक्टर को निर्देशित किया। साथ ही अधिकारियों ने अवगत करवाया की भोपाल मेट्रो रेल के लिए बिजली की सप्लाइ मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा की जाएगी।
  • एमडी सिंह ने मेट्रो डिपो, बिजली स्टेशन, पटरी बिछाने समेत स्टेशनों का काम भी देखा।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply