Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल में ओले गिरे, रायसेन-सागर में बारिश..

Published

on

रिकॉर्डतोड़ गर्मी के बीच मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। भोपाल में दोपहर 3 बजे बादल छा गए। इसके 15 मिनट बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। भानपुर इलाके में ओले भी गिरे हैं। सागर और रायसेन में भी दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला और छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इंदौर-उज्जैन समेत अन्य शहरों में तेज गर्मी है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मई से प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोप) के एक्टिव हो जाएगा। इस कारण ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में बारिश होने का अनुमान है। 20 मई तक प्रदेश में हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है।

आज इन शहरों में ऐसा रहेगा मौसम

  • ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, भिंड, श्योपुरकलां, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
  • जबलपुर, अनूपपुर, सिवनी, मंडला, छिंदवाड़ा में भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है।
  • भोपाल में दोपहर तक हल्के बादल छाए रहेंगे। इसके बाद बारिश हो सकती है।
  • इंदौर समेत अन्य शहरों में गर्मी का असर रहेगा।

पारे में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट
बारिश और बादल छाने से प्रदेश के शहरों में दिन के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक गिरावट हो सकती है।

खंडवा के ओंकारेश्वर में तेज बारिश; टीकमगढ़ में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार
इससे पहले सोमवार को ही प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया। दोपहर में खंडवा के ओंकारेश्वर में तेज बारिश हुई। तेज आंधी की वजह से नर्मदा नदी में नाव पलट गई। इससे एक ही परिवार के छह लोग पानी में गिर गए। इनमें से चार को बचा लिया गया, जबकि दो साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। एक सदस्य लापता है। दोपहर तक श्योपुरकलां, मंदसौर और छतरपुर में भी हल्की बारिश हुई।

इधर, दिन में सबसे ज्यादा गर्मी टीकमगढ़ में रही। यहां पहली बार पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। दो दिन से प्रदेश में सबसे गर्म खरगोन में पारा लुढ़ककर 42 डिग्री पर आ गया। रतलाम में भी पारे में गिरावट हुई है। यहां तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश के अन्य शहरों में भी दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 41 डिग्री के पार रहा, जबकि इंदौर में पारा 39.4 डिग्री पर आ गया। खजुराहो और दमोह में पारा 43 डिग्री से ज्यादा रहा। गुना, उमरिया, नौगांव, मलांजखंड, सागर, मंडला, सीधी, रीवा, सतना, खंडवा और सिवनी में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा ही रहा। बाकी शहरों में इससे कम तापमान रहा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply