Connect with us

देश

पड़ोसी देशों की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहेगा भारत’, PM मोदी ने श्रीलंका, मॉरीशस में UPI सेवाओं का किया शुभारंभ

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को श्रीलंका और मॉरीशस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि श्रीलंका और मॉरीशस के UPI प्रणाली से जोड़ने से दोनों देशों को भी लाभ मिलेगा। इससे मॉरीशस से भारत आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (12 फरवरी) श्रीलंका और मॉरीशस में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डिजिटल भुगतान प्रणाली यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सेवाओं का शुभारंभ किया। पीएम मोदी के साथ इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ भी मौजूद थे

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, भारत में Digital Public Infrastructure से एक क्रांतिकारी परिवर्तन आया है। हमारे छोटे से छोटे गांव में छोटे से छोटा व्यापारी भी डिजिटल पेमेंट्स कर रहा है क्योंकि इसमें सुविधा के साथ-साथ स्पीड भी है।

पीएम मोदी ने कहा, मुझे विश्वास है कि श्रीलंका और मॉरीशस के UPI प्रणाली से जोड़ने से दोनों देशों को भी लाभ मिलेगा।  मुझे खुशी है कि एशिया में नेपाल, भूटान, सिंगापुर और Gulf में UAE के बाद अब मॉरीशस से RuPay कार्ड की अफ्रीका में शुरुआत हो रही है। इससे मॉरीशस से भारत आने वाले लोगों को भी सुविधा होगी।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने दिखाया है कि  हर संकट की घड़ी में भारत लगातार अपने पड़ोसी मित्रों के साथ खड़ा रहता है। चाहे आपदा प्राकृतिक हो, हेल्थ संबंधी हो, अर्थव्यवस्था हो या अंतरराष्ट्रीय पटल पर साथ देने की बात हो। भारत प्रतिक्रिया करने वाला पहला देश रहा है और आगे भी रहेगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply