Tech
देहरादून-दिल्ली के बीच 28 मई से चलेगी वंदेभारत ट्रेन
उत्तराखंड (Uttarakhand) के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल मंगलवार (23 मई) को किया गया, जो सफल रहा. अब गुरुवार (25 मई) को देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) वर्चुअल माध्यम से सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) मौजूद रहेंगे.इसके बाद देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन 28 मई से नियमित रूप से चलने लगेगी. इस ट्रेन के चलने से देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रैवल टाइम और कम हो जाएगा. वंदे भारत ट्रेन चार घंटे 45 मिनट में देहरादून से दिल्ली के बीच की दूरी को तय कर लेगी. यह ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलकर आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर सुबह 11.45 बजे पहुंचेगी. वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में बुधवार को छोड़कर बाकी छह दिन चलेगी. देहरादून और दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन के सिर्फ पांच स्टॉपेज होंगे. इनमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं.
देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का कितना होगा किराया?
वहीं वंदे भारत ट्रेन की औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है. इसके अलावा अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. ट्रेन का किराया भी जल्द निर्धारित किया जाएगा. बताया जा रहा है देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया शताब्दी एक्सप्रेस से 1.2 से 1.3 फीसदी अधिक हो सकता है.
देहरादून से दिल्ली का शेड्यूल
स्टेशन- समय
देहरादून- सुबह 7.00 बजे
हरिद्वार- 8.04 बजे
रुड़की- 8.49 बजे
सहारनपुर- 9.27 बजे
मुजफ्फरगनर- 10.07 बजे
मेरठ- 10.37 बजे
आनंद विहार रेलवे स्टेशन- सुबह 11.45 बजे
दिल्ली से देहरादून का शेड्यूल
आनंद विहार- शाम 5.20 बजे
मेरठ- 6.38
मुजफ्फरनगर- 7.08
सहारनपुर- 7.55
रुड़की- 8.31
हरिद्वार- 9.15
देहरादून- रात 10.35 बजे
You must be logged in to post a comment Login