Connect with us

Business

देश के सबसे उम्रदराज अरबपति केशब महिंद्रा का 99 वर्ष की आयु में निधन

Published

on

भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति और आनंद महिंद्रा के चाचा केशव महिंद्रा (Keshub Mahindra) का 99 साल की उम्र में आज 12 अप्रैल 2023 को निधन हो गया है. उन्होंने 99 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. इसकी जानकारी INSPACe के अध्यक्ष पवन के गोयनका ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. अपने ट्वीट में पवन गोयनका ने बताया कि बिजनेस जगत ने आज अपने सबसे महान व्यक्तित्व में से एक केशब महिंद्रा को खो दिया है. उनसे मुलाकात करना हमेशा शानदार रहता था. वह हमेशा बिजनेस, इकोनॉमिक्स और सोशल चीजों को शानदार तरीके से जोड़ने की प्रतिभा रखते थे.

फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में हुए थे शामिल-फोर्ब्स के द्वारा जारी किए गए साल 2023 के अरबपतियों की लिस्ट में केशव महिंद्रा (Keshub Mahindra Passes Away) का नाम भी शामिल था. उनका नाम 16 नए अरबपतियों के साथ इस लिस्ट में पहली बार शामिल हुआ था. उन्होंने 48 सालों तक महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन रहने के बाद साल 2012 में पद को छोड़ दिया था. फोर्ब्स की बिलिनियर्स लिस्ट के मुताबिक केशब महिंद्रा अपने पीछे 1.2 बिलियन डॉलर (Keshub Mahindra Net Worth) की संपत्ति छोड़ गए हैं.

केशब महिंद्रा के बारे में जानें-केशब महिंद्रा (Keshub Mahindra Death) ने पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद साल 1947 में ही महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के साथ जुड़ गए. इसके बाद साल 1963 में वह इस ग्रुप के चेयरमैन बन गए. उनके नेतृत्व में महिंद्रा ग्रुप ने नई ऊंचाईयों को छुआ और फिर साल 2012 में 48 सालों की सेवा के बाद उन्होंने महिंद्रा चेयरमैन के पद को अपने भतीजे आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) को सौंप दिया. इसके साथ ही उन्होंने टाटा स्टील, सेल, टाटा केमिकल्स, इंडियन होटल्स जैसे कई कंपनियों में बोर्ड के स्तर पर भी काम किया

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply