देश
जम्मू-कश्मीर में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर,कुपवाड़ा में सर्चिंग जारी; कल 2-3 आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिली थी
जम्मू-कश्मीर के
मुठभेड़ में आर्मी का एक नॉन कमीशंड अधिकारी भी घायल हुआ, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी शेयर की। यहां अभी-भी सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी चल रही है।
कुपवाड़ा में बुधवार सुबह सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। एनकाउंटर में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है। सेना ने बताया कि कुपवाड़ा के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान आज सुबह बुधवार को आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की और एनकाउंटर शुरू हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां 2 से 3 आतंकी हैं, जिन्हें सुरक्षाबलों ने कल ही घेर लिया था। ये आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर कर थे। उधर, सांबा जिले के ग्लार गांव में एक तालाब के पास के 303 राइफल के 49 बुलेट्स मिली हैं।
जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर हुआ है। इससे पहले पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे आर्मी-आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी। इसमें लांस नायक सुभाष कुमार घायल हो गए थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।
जम्मू कश्मीर में 18 जुलाई को केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास से स्टेयर AUG असॉल्ट राइफल मिली है। यह एक ऑस्ट्रियाई राइफल है। इसके चैंबर में 5.56×45 मिमी का कारतूस इस्तेमाल किया जाता है। इस राइफल को 1960 के दशक में स्टेयर-डेमलर-पुच द्वारा डिजाइन किया गया था। अब इसे स्टेयर आर्म्स जीएमबीएच एंड कंपनी केजी द्वारा बनाया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment Login