मध्य प्रदेश
खड़गे बोले- MP में दलित-आदिवासी अपमान का घूंट पी रहे..
मध्यप्रदेश के सागर दौरे से पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश सरकार को घेरा है। छतरपुर में दलित के चेहरे और शरीर पर मल मले जाने की घटना पर उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर लिखा, MP में दलित, आदिवासी और पिछड़ा वर्ग अपमान का घूंट पी रहे हैं। BJP का ‘सबका साथ’ का नारा दिखावटी और PR स्टंट है।’
खड़गे का यह ट्वीट इसलिए भी मायने रखता है, क्योंकि 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी सागर दौरा प्रस्तावित है। वे यहां 100 करोड़ की लागत से बनने जा रहे संत रविदसा मंदिर निर्माण की आधारशिला रखेंगे।
खड़गे के ट्वीट पर BJP की ओर से भी पलटवार आया है। BJP अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहा- खड़गे जी को दलितों पर होने वाले अत्याचारों की जानकारी नहीं है। दलितों पर कहां अत्याचार हो रहे? इसकी जानकारी नहीं है।
राजस्थान में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार
भोपाल में BJP ऑफिस में उन्होंने कहा, नेशनल क्राइम ब्यूरो (NCB) की रिपोर्ट देखें। दलितों पर अत्याचार, दलित महिलाओं के साथ बलात्कार, सबसे अधिक राजस्थान में हो रहे हैं। झारखंड और छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बन रहे। ममता बनर्जी के राज्य में तीन हजार दलितों के मकान जलाए गए। यह सब जानकारी खड़गे जी को एकत्रित करना चाहिए।
कमलनाथ के ऐलान पर कहा, 57 साल में जातिगत जनगणना की याद नहीं आई
कमलनाथ के पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में जातिगत जनगणना कराने के ऐलान पर BJP SC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, मुझे लगता है यह देश जाति-धर्म में विश्वास नहीं करता। यह समानता में विश्वास करता है। BJP विभेद पैदा करने के पक्ष में कभी नहीं रही है। 57 साल में कभी जातिगत गणना की याद नहीं आई। BJP की सरकार में उनको जातिगत जनगणना की याद आ रही है।
खड़गे ने छतरपुर की घटना का जिक्र कर घेरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्यप्रदेश सरकार को छतरपुर की घटना पर घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश में एक महीने में ही दलित-आदिवासी अत्याचार की दूसरी बेहद निंदनीय व पीड़ादायक वारदात हुई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।’
NCRB रिपोर्ट (2021) का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा- ‘भाजपा शासित मध्यप्रदेश में दलितों के खिलाफ अपराधों का रेट सबसे ज्यादा है। आदिवासियों के खिलाफ सबसे अधिक अपराध हुए हैं। हर दिन 7 से ज्यादा अपराध हुए। मध्यप्रदेश के हमारे दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के नागरिक दशकों से भाजपाई कुशासन में अपमान का घूंट पी रहे हैं।’
आगे लिखा, ‘भाजपा का ‘सबका साथ’ केवल विज्ञापनों में सिमटकर एक दिखावटी नारा और PR स्टंट बनकर रह गया है। भाजपा हर दिन बाबासाहेब अंबेडकर जी के सामाजिक न्याय के सपने को चूर-चूर कर रही है। हम मांग करते हैं कि छतरपुर जिले की इस घटना पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो।’
सारंग बोले, राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर भी बात करें
मध्यप्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, ‘खड़गे जी मध्यप्रदेश पर बात कर रहे हैं। जब अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के बारे में अनर्गल बात की थी, तब खड़गे जी कहां गए थे? हमने आदिवासी समाज से आने वाली मुर्मू को राष्ट्रपति बनने का मौका दिया था, तब कांग्रेस ने इसका विरोध क्यों किया था? कमलनाथ से पूछेंगे क्या कि सहरिया और बाकी आदिवासियों को 1 हजार रु. देने की योजना BJP सरकार ने बनाई थी, उसे कमलनाथ सरकार ने बंद क्यों किया था?
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस नेताओं को सलाह दूंगा कि वे मध्यप्रदेश के हर विषय पर बातचीत करें, कोई दिक्कत नहीं। राजस्थान और छत्तीसगढ़ के आंकड़ों पर भी बात करें। राजस्थान के मंत्री ने भरी विधानसभा में महिला अत्याचार पर बात की तो कांग्रेस नेतृत्व ने उन्हें बर्खास्त कर दिया।’
You must be logged in to post a comment Login