Connect with us

राजस्थान

कर्नाटक वोटिंग के दिन मोदी श्रीनाथजी पहुंचे, दर्शन किए..

Published

on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ जी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए। यहां मंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मोदी उदयपुर से हेलिकॉप्टर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन के बाद मोदी दामोदर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मावली- मारवाड़ ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये लाइन अभी मीटर गेज है। इसके पहले चरण में नाथद्वारा से देवगढ़ 82 किलोमीटर की रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद वे आबूरोड (सिरोही) में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को राजस्थान पहुंचे। मोदी ने राजसमंद जिले के प्रसिद्ध तीर्थस्थल नाथद्वारा में रोड शो किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने श्रीनाथ जी मंदिर में राजभोग झांकी के दर्शन किए। यहां मंदिर ट्रस्ट ने उनका स्वागत किया। मोदी उदयपुर से हेलिकॉप्टर से श्रीनाथजी दर्शन के लिए पहुंचे थे।

श्रीनाथ जी मंदिर के दर्शन के बाद मोदी दामोदर स्टेडियम में सभा को संबोधित करेंगे। यहां पीएम मावली- मारवाड़ ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। ये लाइन अभी मीटर गेज है। इसके पहले चरण में नाथद्वारा से देवगढ़ 82 किलोमीटर की रेलवे लाइन को अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद वे आबूरोड (सिरोही) में 5 हजार करोड़ से ज्यादा के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

28 बीघा मैदान में तैयार किया डोम

Advertisement

पीएम मोदी के दौरे को लेकर स्टेडियम में 28 बीघा मैदान में 4 विशाल वाटर प्रूफ डोम बनाए गए हैं। इसमें 40 से 50 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सभा स्थल तीन लेयर में बनाया गया है। आम जनता के लिए तीन एंट्री पॉइंट रहेंगे। इसके साथ ही 40 एलईडी वॉल भी लगेंगी।

2500 से अधिक जवान रहेंगे तैनात
पीएम मोदी की जेड प्लस वीआईपी सिक्योरिटी में एक डीआईजी के निर्देशन में 4 एसपीजी टीम में 50 से अधिक जवान रहेंगे। इसके साथ ही 12 आईपीएस, 25 एएसपी, 75 डीएसपी समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों और सिक्योरिटी कंपनी के 2500 जवान तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नाथद्वारा में 120 फीट रोड पर बन रहे हेलीपैड से लेकर श्रीनाथ जी मंदिर और सभा स्थल के आस-पास 400 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी और 250 महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभालेंगे।

1 घंटे तक ब्रह्मकुमारी संस्थान में रुकेंगे, तीन प्रोजेक्ट का शिलान्यास

नाथद्वारा से पीएम मोदी दोपहर करीब 3 बजे आबूरोड के ब्रह्माकुमारी संस्थान आएंगे। यहां उनके 1 घंटे तक रुकने का प्रोग्राम है। संस्थान के पीआरओ बीके कोमल ने बताया कि पीएम मोदी आबूरोड के तलहटी में बने शांति वन में आएंगे। यहां डायमंड हॉल में सभा को संबोधित करेंगे।

इससे पूर्व वह तीन प्रोजेक्ट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, सीनियर सिटीजन होम के सेकेंड फेज और नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि ये मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल 50 एकड़ में बनेगा, जिसका काम दो साल में पूरा होगा। पीएम रहते उनका ये पहला दौरा है। इससे पूर्व वह तीन बार यहां आ चुके हैं। पीएम रहते वह संस्थान में तीन से चार बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित कर चुके हैं।

Advertisement

मोदी का 8 माह में 5वां दौरा, जाति-समाजों पर खास जोर

आठ माह में मोदी का राजस्थान में यह पांचवां दौरा होगा। पिछले साल 30 सितंबर को मोदी सबसे पहले सिरोही के आबूरोड ही आए थे।

इसके बाद 1 नवंबर को उन्होंने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की। 28 जनवरी को भीलवाड़ा के आसींद आए थे, जो गुर्जर समाज के आराध्य देवनारायण भगवान के मंदिर के कारण देशभर में विख्यात है।

इसके बाद गुर्जर-मीणा बहुल पूर्वी राजस्थान में 12 फरवरी को दौसा में मोदी ने सभा की। अब फिर से वे आबूरोड आ रहे हैं।

अगर अब तक हुए दौरों वाले इलाकों के जातीय समीकरणों पर गौर किया जाए तो मोदी के सभी दौरे जाति-समाजों को साधने के मकसद से ही हुए हैं। उनका फोकस आदिवासी, ओबीसी, गुर्जर-मीणा और एससी समुदाय रहा है।

Advertisement

सिरोही से साधेंगे 26 सीटें

अभी तक भाजपा की सेंट्रल लीडरशिप कर्नाटक चुनाव में व्यस्त है। वहां 10 मई को चुनाव होने हैं। ऐसे में उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सिरोही में सभा करेंगे।

10 मई को ही सभा की वजह है कि राजस्थान में अभियान की शुरुआत हो जाएगी और मोदी कर्नाटक के वोटर्स को मैसेज भी दे देंगे।

सभा का असर सिरोही, जालोर और पाली की 14 सीटों पर तो होगा ही, भाजपा की तैयारी है कि इस सभा के जरिए 100 किमी के दायरे में आने वाली राजसमंद, उदयपुर और अजमेर के ब्यावर जैसी सीटों पर भी असर पहुंचाया जाए। यही कारण है कि सभा में सिरोही, पाली व जालोर के अलावा आसपास के जिलों से भी भीड़ जुटाने की तैयारी हो रही है।

दक्षिण राजस्थान के सिरोही, पाली, जालोर, उदयपुर और राजसमंद जिलों में भाजपा की स्थिति मजबूत है। इन पांच जिलों में कुल 26 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 19 सीटों पर भाजपा का कब्जा है।

Advertisement

दक्षिण राजस्थान के अन्य तीन जिलों बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ की कुल 11 सीटों में से अभी भाजपा के पास सिर्फ 3 सीटें हैं।

आदिवासी बहुल इस क्षेत्र में मोदी पिछले साल एक नवंबर को मानगढ़ धाम पर सभा कर चुके हैं। मानगढ़ धाम में केंद्र सरकार की देखरेख में काम चल रहा है, ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोदी बांसवाड़ा में फिर से दौरा करके आदिवासियों को साधने की कोशिश कर सकते हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply