मध्य प्रदेश
कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से 7 करोड़ के सोने की लूट..
कटनी में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक से बदमाश करीब 15 किलो सोना लूट ले गए। कीमत 7 करोड़ रुपए बताई जा रही है। घटना रंगनाथ थानाक्षेत्र में आज दिनदहाड़े हुई। बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन बैक में पांच बदमाश घुसे और कट्टे की दम पर वारदात कर गए। मौके पर पुलिस अफसरों ने पहुंचकर जांच की। पूरे जिले में नाकेबंदी कर जांच की जा रही है। बैंक और बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
गृहमंत्री बोले- एक्ट्रेस ऋचा की सेना पर टिप्पणी आहत करने वाली
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के सेना पर किए गए विवादित ट्वीट पर मध्यप्रदेश सरकार एक्शन ले सकती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संकेत देते हुए कहा- ऋचा चड्डा जी, यह सेना है, सिनेमा नहीं। रील और रियल लाइफ में अंतर होता है। आपकी सेना पर टिप्पणी राष्ट्रभक्तों को आहत करने वाली है। श्रद्धा के 35 टुकड़े हो गए, एक शब्द नहीं निकला आपकी जुबान से…। ये आपकी टुकड़े – टुकड़े वाली मानसिकता को प्रदर्शित कर रही है। जैसा खाएंगी अन्न, वैसा ही तो होगा मन। मेरे पास शिकायत आई है। मैंने पुलिस को कानूनी विशेषज्ञों को राय लेने को बोला है। सेना और सिनेमा में फर्क करना समझो आप।
दरअसल, हुआ ये था कि लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने 22 नवंबर को ट्वीट कर कहा था- सरकार आदेश दे तो हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) को वापस लेने के लिए तैयार हैं। इस ट्वीट को टैग करते हुए ऋचा ने बुधवार को ट्वीट किया था- Hi Galwan। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें फटकारा कि वे आर्मी का मजाक उड़ा रही हैं। ट्रोलिंग के बाद ऋचा ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली है।
जबलपुर मेडिकल कॉलेज के बाथरूम की खिड़की तोड़कर आरोपी फरार
जबलपुर में मेडिकल कॉलेज के बाथरूम की खिड़की तोड़कर आपराधिक केस का आरोपी फरार हो गया। पुलिस उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आई थी। आरोपी बीपी रजक ने बाथरूम जाने का बहाना किया और खिड़की तोड़कर भाग निकला।
भोपाल में बारात के दौरान हर्ष फायर, युवक के सीने में गोली लगी
भोपाल के बिलखिरिया इलाके के जमुनिया गांव में बारात में हर्ष फायर के दौरान युवक को गोली लग गई। उसे गंभीर हालत में नर्मदा अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हालत नाजुक होने की वजह से उसके बयान नहीं हो सके हैं। गोली स्टेट डेयरी बरखेड़ी, रातीबड़ निवासी 26 वर्षीय युवराज यादव को लगी है। टीआई सुनील चतुर्वेदी ने बताया कि बारात बरखेड़ी से जमुनिया गांव आई थी। इसमें युवराज भी शामिल था। बारात दुल्हन के घर जा रही थी, तभी कोई बाराती ने हर्ष फायर किया। गोली युवक को लग गई। अभी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है।
राहुल की यात्रा में पाकिस्तान के नारे …BJP नेता पर FIR
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद…’ नारे वाला VIDEO पोस्ट करने पर MP BJP के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर पर छत्तीसगढ़ में FIR हुई है। रिपोर्ट रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने दर्ज कराई। उनकी ओर से शिकायत में कहा गया- VIDEO मॉर्फ्ड है यानी इसमें नारे अलग से जोड़े गए हैं। BJP नेता पर दंगा भड़काने के इरादे से उकसाने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। पाराशर पर धारा 153 (क), 504, 505(1), 505(2), 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
You must be logged in to post a comment Login