देश
एग्जिट पोल से पहले खड़गे का दावा- 295 सीटें जीतेंगे,कांग्रेस अध्यक्ष के घर INDIA की बैठक; 23 नेता शामिल हुए, ममता नहीं पहुंचीं
दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बिहार से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।
मीटिंग खत्म होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने 295 प्लस सीट मिलने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन जीत रहा है। पीएम के चेहरे पर हम लोग बाद में फैसला करेंगे। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 पार की फिल्म पहले चरण में ही फ्लॉप हो गई।
I.N.D.I.A की बैठक में 23 नेता शामिल हुए
मल्लिकार्जुन खड़गे (CON.), सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव (SP), राम गोपाल यादव, शरद पवार (NCP-SCP), जितेंद्र अव्हाड, अरविंद केजरीवाल (AAP), भगवंत मान, संजय सिंह, राघव चड्ढा, टी. आर. बालू (DMK), तेजस्वी यादव (RJD), संजय यादव, चंपई सोरेन (JMM), कल्पना सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (J&KNC), डी. राजा (CPI), सीताराम येचुरी (CPI-M), अनिल देसाई शिवसेना (UBT), दीपांकर भट्टाचार्य सीपीआई (ML) और मुकेश साहनी (VIP)।
ये दल हैं I.N.D.I. का हिस्सा
गठबंधन में कांग्रेस, TMC, DMK, AAP, RJD, JMM, NCP (शरद गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), SP, एनसी, PDP, CPM, CPI, MDMK, KMDK, VCK, RSP, COI (ML), फॉरवर्ड ब्लॉक, IUML, केरल कांग्रेस (जोसेफ), केरल कांग्रेस (मणि), अपना दल (कामेरावादी) और MMK शामिल हैं।
तेजस्वी कह चुके हैं 4 जून के बाद नीतीश कुमार बड़ा फैसला लेंगे
बता दें, सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले खुद को इंडिया गठबंधन से अलग कर लिया था। बिहार में गठबंधन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाई थी। हालांकि कुछ दिन पहले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि चार जून के बाद नरेन्द्र मोदी की विदाई तय है।
चार जून के बाद हमारे चाचा नीतीश कुमार अपनी पार्टी को बचाने के लिए कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। जदयू वाले अपनी सीटों पर लगे हैं और भाजपा के लोग अपनी सीटों पर लगे हैं। ये चीजें दिखा रही हैं कि चार जून के बाद कुछ बड़ा होने जा रहा है।
You must be logged in to post a comment Login