Connect with us

धार्मिक ज्ञान/विज्ञान

‘अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव’ का चौथा दिन,5 घंटे नॉन स्टॉप परफॉरमेंस, कदम ऐसे थिरके कि फिर रुके नहीं

Published

on

राजधानी भोपाल में दैनिक भास्कर के ‘अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2023’ की धूम है। महोत्सव के चौथे दिन करीब 5 घंटे तक नॉन स्टॉप परफॉरमेंस हुई। मां की आराधना के दौरान भक्ति, श्रद्धा और विश्वास की गागर छलक उठी। भजन के साथ बॉलीवुड सांग्स पर कदम ऐसे थिरके कि फिर रुके नहीं।

हर कोई अभिव्यक्ति के रंग में रंगा नजर आया। राजस्थानी, गुजराती गेटअप के साथ ही दूसरे ट्रेडीशनल लुक में भी लोग दिखाई दिए।

Continue Reading
Advertisement
1 Comment