Connect with us

छत्तिश्गढ़

अनुकंपा नौकरी के लिए मां-पिता और दादी की हत्या..

Published

on

छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक युवक को उसके माता-पिता और दादी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीनों को हॉकी स्टिक से मारा और सैनिटाइजर से शव जलाकर घर के बाड़े में ही दफना दिया। पुलिस का कहना है- आरोपी के पिता हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल थे, उन्हें मारकर उनकी जगह वह अनुकंपा नियुक्ति चाहता था।

महासमुंद के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के सरायपाली ब्लॉक के ग्राम पुटका में रहने वाले प्रभात भोई (52) हायर सेकेंडरी स्कूल पैकिन के प्रिंसिपल थे। प्रभात के दो बेटे हैं। बड़ा बेटा उदित (24) और छोटा अमित है। अमित रायपुर के पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहा है, जबकि उदित बेरोजगार है। उदित अपने माता-पिता से पैसों की डिमांड करता रहता था। पैसे न मिलने पर उनसे लड़ाई करता था।

हत्या की फिर, फिनाइल से घर साफ किया
पैसे न मिलने पर उसने पिता की हत्या करके उनकी जगह अनुकंपा नियुक्ति लेने का प्लान बनाया। घर में मां झरना भोई (47) और दादी सुलोचना भोई (75) भी थे, जो उसके इस प्लान में बाधा बन रहे थे। इसलिए उसने तीनों को मारने का प्लान बनाया।

आधी रात जब तीनों सोए हुए थे तो उदित ने हॉकी स्टिक से तीनों के सिर पर ताबड़तोड़ वार करके उन्हें मार डाला। हत्या के बाद तीनों लाशों को घर में छिपा दिया। पहले फिनाइल से पूरा घर साफ कर दिया, फिर अगले 3 दिन तक धीरे-धीरे तीनों की लाश पर सैनिटाइजर डालकर उन्हें जलाता रहा।

तीनों को मारकर उनकी गुमशुदगी जताई
इसके बाद आरोपी ने 12 मई को थाने में माता-पिता और दादी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। उसने बताया था कि 8 मई को तीनों इलाज कराने के लिए रायपुर गए थे। वहां से अभी तक वापस नहीं आए हैं। इधर, आरोपी पिता के नंबर से अपने भाई और रिश्तेदारों को उनके ठीक होने और लौट आने का झूठा मैसेज भेजता रहा।

Advertisement

बेहिसाब खरीदारी की, पड़ोसियों को हुआ शक
तीनों की हत्या के बाद उदित उनके पैसों को बेहिसाब खर्च करने लगा। 4 दिनों में ही नया पलंग, अलमारी, एसी, मोबाइल समेत कई चीजें खरीद लीं। इससे उसके पड़ोसियों को शक हुआ। यह जानकारी पड़ोसियों ने छोटे बेटे को दी।

छोटा बेटा घर आया तो हुआ खुलासा
पिता की गुमशुदगी की सूचना पड़ोसियों से मिलने पर छोटा बेटा अमित अपने घर ग्राम पुटका आया। वह घर के पीछे बाड़ी की ओर गया, तो उसे कुछ जलाने का निशान मिला। राख को हटाया, तो उसमें से अस्थियां मिलीं। अमित ने पूरे घर की जांच की, तो दीवार पर खून के छींटे और बाथरूम में भी खून के धब्बे मिले।

बाड़ी में किए गड्ढे से भी राख का ढेर मिला। उसने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस को बड़े बेटे पर पहले ही शक था। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हॉकी स्टिक, सैनिटाइजर, लाइटर को बरामद कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम, सरायपाली से चिकित्सा अधिकारी, कार्यपालक मजिस्ट्रेट, डॉग स्क्वॉड और पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी के घर और घटनास्थल की जांच की थी। आरोपी को नशे की भी लत है। वो पढ़ाई छोड़ चुका है और कुछ काम-धंधा नहीं करता था।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply